जिंदगी के ग़म भुला कर देखिये
दर्द को साथी बना कर देखिये
दूसरों के कष्ट को अपना समझ
एक क्षण भर तिलमिला कर देखिये
भूल कर अपनी व्यथाओं की चुभन
एक रोते को हंसा कर देखिये
अजनबी भी सामने आ जाये तो
दोस्ती से मुस्कुरा कर देखिये
ये जहाँ संगीतमय लगने लगेगा
कोई नगमा गुनगुना कर देखिये
एक अँधेरे रास्ते पर भूल के डर
जोर से सीटी बजा कर देखिये
बहुत बढ़िया है भाई ..
जवाब देंहटाएंसकारात्मक उर्जा और प्रेरणा देती अतिसुन्दर रचना...
जवाब देंहटाएंबड़ा अच्छा लगा पढ़कर...आभार आपका...
Short and sweet poem, could be quoted at some appropriate occasion or situation
जवाब देंहटाएंShashi