जैसे मानव तन की सुन्दरता होती हैं अँखियाँ
वैसे जीवन की सुन्दरता होती हैं सखियाँ
घर अपना होता उसमे घरवाले अपने होते
फिर भी सब से छुपे हुए मन के सपने होते
उन सपनों को सुनने और सुनाने को सखियाँ
मन में ठेस कभी लगती तो अन्दर ही रो लेतें
फिर भी कुंठा के अनचाहे बीज कहीं बो लेते
उस कुंठित मन की पीड़ा को धोने को सखियाँ
कभी शरारत करने को दिल चाहे जब अपना
कोई चुलबुली शैतानी करने का हो सपना
तब फिर अपना बने निशाना प्यारी वो सखियाँ
मन में ठेस कभी लगती तो अन्दर ही रो लेतें
जवाब देंहटाएंफिर भी कुंठा के अनचाहे बीज कहीं बो लेते
उस कुंठित मन की पीड़ा को धोने को सखियाँ .....bejod