जिंदगी का क्या भरोसा कब तलक चल पायेगी
मौत का पक्का है वादा एक दिन वो आएगी
सांस के तारों के सुर जिस दिन कहीं खो जायेंगे
गोद में रख सर , सिरहाने मौत गुनगुनायेगी
रात भर जो जल चुका उस दीप सी वीरान आँखें
जिंदगी के पार कोई लौ सी टिमटिमाएगी
शब्द अंतिम कह चुके होठों पे इक मुस्कान होगी
इक वही मुस्कान सब कुछ, अनकही कह जाएगी
स्पर्श की सीमा में सीमित , प्रेम जब बंधन न होगा
आत्मा ब्रह्माण्ड में घुल , प्रेममय हो जाएगी
Hum "wo nahi jo" timepass ke liye aap ka BLOG padhe he...
जवाब देंहटाएंHum woh he jo dil se aap ke BLOG pe kutch naya likhne ka intzzar karte he...
Truly a real pleasure reading your piece of art..
Thanks.My poetry is not for masses. It is for those who just dont read poetry but feel the poetry. Thanks for appreciating.
जवाब देंहटाएं