Mahendra Arya

Mahendra Arya
The Poet

गुरुवार, 14 नवंबर 2013

देश का इतिहास

बहुत से लोगों ने देश का इतिहास लिखा है
सब ने कुछ न कुछ ख़ास लिखा है
इतिहास लिखा था महात्मा गांधी ने
बिना हथियार के लड़ी आंधी ने

अनाथों को दिया माँ का सा आभास
लिखा था मदर टेरेसा ने इतिहास
रविंद्रनाथ टैगोर ने लिखी गीतांजलि
इतिहास की  किताब की कड़ी बन मिली

आवाज की  दुनिया की मलिका  ऐ खास
लिखा लता मंगेशकर ने इस देश का  इतिहास
व्यक्तित्व और अभिनय से दिलों पर किया राज
इतिहास लिख रहें है बच्चन अमिताभ

इसी  श्रंखला में इतिहास लिख रहें हैं
दुनिया के लोगों के दिल में बस रहें हैं
लिख सकता है इतिहास कोई बल्ला घुमा कर
पूरा करेंगे इतिहास आज सचिन तेंदुलकर

शनिवार, 2 नवंबर 2013

एक दिया उनको भी दो

( मेरे दादाजी स्वर्गीय लालमन जी की एक रचना )

जिनके घर उजियार घनेरा - एक दिया उनको भी दो
जिनके घर में अधिक अँधेरा - एक दिया उनको भी दो

होली दीवाली क्या जाने वो - अन्न न एक समय जिनको
एकादशी लगाती फेरा - एक दिया उनको भी दो

जिनके घर का आसमान छत - और धरती ही आँगन है
है केवल चंदा का उजेरा - एक दिया उनको भी दो

महलों की तो दूर जिन्हे - झोपड़ियों की भी आस नहीं
फुटपाथों पर जिनका डेरा - एक दिया उनको भी दो

कहे रात की क्या दिन में भी - भटक रहे अँधेरे में
मानो कहा आज तुम मेरा - एक दिया उनको भी दो