इस ज़माने में भी कुछ सामान मुफ्त है
हंस के देखिये अभी मुस्कान मुफ्त है
जिंदगी भर लेटने सोने के दाम थे
मर गए तो मौज है शमशान मुफ्त है
पेड़ से टूटे हुए गुल है बड़े महंगे
मेज पर टूटा हुआ गुलदान मुफ्त है
सांस लेने को हवा हासिल नहीं घर में
छत उड़ाने के लिए तूफ़ान मुफ्त है
मंदिरों में आज कल प्रसाद नहीं है
चाहिए जितने भी तो वरदान मुफ्त है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें