जनता ने कहा -
इतनी महंगाई है , कहाँ जाएँ
सरकार ने कहा
भाड़ में जाओ
जनता ने कहा -
भीड़ में तो हैं , अब भाड़ में कैसे जाएँ
जनता ने कहा -
दो रोटी भी नहीं मिलती
सर्कार ने कहा -
तो एक खाओ
जनता ने कहा -
गेहूं चावल सब्जी सब महंगे हैं
सर्कार ने कहा -
बिस्कुट और केक खाओ
जनता ने कहा -
चूल्हा कैसे जलाएं
कोयला नहीं है
सर्कार ने कहा -
कोयला तुम्हारे लिए नहीं है
तुम गैस जलाओ
जनता ने कहा -
गैस की भी तो सीमा आपने तय कर दी
सर्कार ने कहा -
एक दिन छोड़ कर जलाओ
जनता ने कहा -
आपने मल्टी ब्रांड रिटेल में
51 प्रतिशत विदेशी निवेश पारित कर दिया
सर्कार ने कहा -
अपनी हैसियत में रहो
रोटी और लंगोटी की बात करो
ये सब देश की जरूरी बातें हैं
तुम नहीं समझोगे
जनता ने गुस्से में कहा -
अगला चुनाव कब है ?
सर्कार ने प्यार से कहा -
ऐसी बातें क्यों करते हो बेटा ,
हम है न ?
इतनी महंगाई है , कहाँ जाएँ
सरकार ने कहा
भाड़ में जाओ
जनता ने कहा -
भीड़ में तो हैं , अब भाड़ में कैसे जाएँ
जनता ने कहा -
दो रोटी भी नहीं मिलती
सर्कार ने कहा -
तो एक खाओ
जनता ने कहा -
गेहूं चावल सब्जी सब महंगे हैं
सर्कार ने कहा -
बिस्कुट और केक खाओ
जनता ने कहा -
चूल्हा कैसे जलाएं
कोयला नहीं है
सर्कार ने कहा -
कोयला तुम्हारे लिए नहीं है
तुम गैस जलाओ
जनता ने कहा -
गैस की भी तो सीमा आपने तय कर दी
सर्कार ने कहा -
एक दिन छोड़ कर जलाओ
जनता ने कहा -
आपने मल्टी ब्रांड रिटेल में
51 प्रतिशत विदेशी निवेश पारित कर दिया
सर्कार ने कहा -
अपनी हैसियत में रहो
रोटी और लंगोटी की बात करो
ये सब देश की जरूरी बातें हैं
तुम नहीं समझोगे
जनता ने गुस्से में कहा -
अगला चुनाव कब है ?
सर्कार ने प्यार से कहा -
ऐसी बातें क्यों करते हो बेटा ,
हम है न ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें