दुखों के जंगल में
सुख की पगडण्डी है
चौराहा उलझन का
निर्णय की मंजिल है
कुछ अनजाने डर से
रातें अन्धियायी है
चिंताओं की रेखा
माथे पर छाई है
फिर भी राहें दिखती
बिजली की तड़पन से
डर भी मिट मिट जाता
पत्तों की खडकन से
राहों में शूल बिछे
अनबूझी मुश्किल के
शूलों में फूल खिले
खुशियों के दो पल के
पग में कांटे चुभते
जीवन के वादों के
पावों में जूते हैं
मजबूत इरादों के
सुख की पगडण्डी है
चौराहा उलझन का
निर्णय की मंजिल है
कुछ अनजाने डर से
रातें अन्धियायी है
चिंताओं की रेखा
माथे पर छाई है
फिर भी राहें दिखती
बिजली की तड़पन से
डर भी मिट मिट जाता
पत्तों की खडकन से
राहों में शूल बिछे
अनबूझी मुश्किल के
शूलों में फूल खिले
खुशियों के दो पल के
पग में कांटे चुभते
जीवन के वादों के
पावों में जूते हैं
मजबूत इरादों के
behtareen kavita........sir badhai sweekar ho
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर प्रेरणा दायी कविता है भाई, बहुत ही खूबसूरत शब्दों में समेटा है आपने सुख दुःख को वो किसी ने कहा है ना दो पल के जीवन से इक उम्र चुरानी है जिन्दगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है
जवाब देंहटाएंबहुत धन्यवाद सत्याजी आपकी प्रतिक्रिया का !
जवाब देंहटाएंजिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है - बहुत सच कहा . कुछ मेरी सुनो कुछ अपनी कहो , ऐसे ही रास्ता कट जाएगा . बहुत शुक्रिया मनवा !
जवाब देंहटाएं