जले भुने कुछ लोग
देश मनाता खुशियां है जब , जले भुने कुछ लोग
अपना ह्रदय जलाते हैं , कुछ गिने चुने से लोग
पर्व मनाते चंद्रयान के, सफल चन्द्र आरोहण का
सर धुनते रहते हैं तब भी , धुनें धुनें कुछ लोग
जीवन भर कुछ कर ना पाए , बनते हैं नेता वो
करने वाले को कोसे कुछ , सुने सुने से लोग
देश विरोधी बातें करते , बुद्धि के दुश्मन ये
चुन चुन कर गाली देते ये , चुने चुने कुछ लोग
देश बपौती मान के चलता , एक शाही परिवार
सर पर उन्हें चढ़ाते रहते , दरबारी कुछ लोग
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें