बंगाल
देवी
का उपासक
सरस्वती-
कला और विद्या की
देवी
दुर्गा-
पाप के विनाश की
देवी
कालि-
दुष्ट संहार की देवी!
बंगाली
सौम्य
लोग
भद्र
लोग
शिक्षित
लोग
ये हुआ क्या, बंगाल?
तेरी
ही धरती पर
विद्या
के भवन मे
शक्ति
की प्रतीक
एक नारी के साथ
हुआ
बलात्कार
और निर्ममता पूर्ण व्यवहार
और अंत मे संहार
सरस्वती
और दुर्गा
कुपित
है
निःशब्द
है
लेकिन
कालि चुप नहीँ बैठेगी
सड़कों
पर निकलेगी
अपनी
कटार लेकर
और संहार करेगी
चुन
चुन कर
उन भेड़ियों का
जो छुपे बैठे हैं,
भद्र
लोगों की भीड़ में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें