आम आदमी 
वो मूर्ख सा व्यक्ति
जिसकी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
जो
सिर्फ एस एम एस के द्वारा
हाँ या ना में अपनी राय देता है
ऐसी बन्दूक
जिसका लाइसेंस तो है
लेकिन
रोक टोक नहीं
पांच सालों के लिए
एक नयी
बेकार सरकार
चुनने की प्रक्रिया
बिना दस्तखत के
हवा में उछाले हुए
मुट्ठी भर शब्द
वो मूर्ख सा व्यक्ति
जिसकी अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती
जो
सिर्फ एस एम एस के द्वारा
हाँ या ना में अपनी राय देता है
भ्रष्टाचार 
सभी राजनैतिक दलों 
का एक गुप्त 
कॉमन मिनिमम प्रोग्राम
मिडिया ऐसी बन्दूक
जिसका लाइसेंस तो है
लेकिन
रोक टोक नहीं
तीसरा मोर्चा 
कई पैबंद मिला कर 
एक कमीज 
सिलने का प्रयास
चुनाव पांच सालों के लिए
एक नयी
बेकार सरकार
चुनने की प्रक्रिया
न्यूज़ एडिटर ( टीवी )
चीख चीख कर 
दूसरों को चीखने से 
रोकने वाला 
अंतिम वक्ता
अफवाहें बिना दस्तखत के
हवा में उछाले हुए
मुट्ठी भर शब्द
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें