लड़ रहा है
एक बूढा अन्ना
जिसके जीवन में
धन सम्पति का कोई मूल्य नहीं
दमन कर रही है
एक सरकार
जो ऊपर तो गुर्राती है
लेकिन भीतर ही भीतर सहमी है
मुद्दा है इस सर्कार का
असीम भ्रष्टाचार
जो सड़ांध मार रहा है
मूक दर्शक है ये देश
और इसके सवा सौ करोड़ तमाशबीन
जो दिन भर के दफ्तर के बाद
टी वी पर ये देखते हैं
कि इस बार अन्ना के अनशन पर
कितनी भीड़ जुटी
बेचता है मिडिया
कभी अन्ना की लोकप्रियता को
कभी घटी हुई भीड़ को
मौका परस्त है विपक्ष
जो कभी अन्ना की गाडी पर सवार हो जाता है
और कभी उसके पहियों की हवा निकालता है
और इस तरह
समाप्त हो जाएगा किस्सा
एक काल्पनिक आदर्श पुरुष का
जिसे मन बहलाने के लिए कहा जाता है
लोकपाल
एक बूढा अन्ना
जिसके जीवन में
धन सम्पति का कोई मूल्य नहीं
दमन कर रही है
एक सरकार
जो ऊपर तो गुर्राती है
लेकिन भीतर ही भीतर सहमी है
मुद्दा है इस सर्कार का
असीम भ्रष्टाचार
जो सड़ांध मार रहा है
मूक दर्शक है ये देश
और इसके सवा सौ करोड़ तमाशबीन
जो दिन भर के दफ्तर के बाद
टी वी पर ये देखते हैं
कि इस बार अन्ना के अनशन पर
कितनी भीड़ जुटी
बेचता है मिडिया
कभी अन्ना की लोकप्रियता को
कभी घटी हुई भीड़ को
मौका परस्त है विपक्ष
जो कभी अन्ना की गाडी पर सवार हो जाता है
और कभी उसके पहियों की हवा निकालता है
और इस तरह
समाप्त हो जाएगा किस्सा
एक काल्पनिक आदर्श पुरुष का
जिसे मन बहलाने के लिए कहा जाता है
लोकपाल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें