Mahendra Arya

Mahendra Arya
The Poet

बुधवार, 20 जून 2012

देखें किस करवट बैठता है ऊँट


विज्ञापन छपते हैं अख़बारों में
जरूरत है एक पति की
लेकिन  ऐसा विज्ञापन नहीं देखा था
कि जरूरत है एक देश को
एक राष्ट्रपति की

पति का चुनाव मुश्किल होता है
कन्या को चाहिए सुन्दर सुशील  प्यार करने वाला पति
पिता को चाहिये एक कमाऊ दामाद जो दहेज़ का भूखा न हो
माँ  को चाहिए  जो दिमाग से ठंडा हो
फिर भी मिल ही जाता है सबको पति

लेकिन राष्ट्रपति ?
कांग्रेस को चाहिए आज्ञाकारी -
देवी का पुजारी
तृणमूल को चाहिए - वो जो कांग्रेस न चाहे
समाजवादी को चाहिए - वो जिससे कांग्रेस उसको चाहे
मायावती के पास च्वायस नहीं है
करूणानिधि के पास वॉयस नहीं है
जयललिता और पटनायक को चाहिए एक आदिवासी 
नितीश कुमार की तों  चाल है सियासी
शरद पवार दूर की कौड़ी खेल रहें हैं
बी जे पी  वाले शिवसेना  को झेल रहें  हैं
 उधर जे  डी यु के शरद यादव ऐंठे  हैं
इधर रामजेठमलानी मुंह फुलाए बैठे हैं
कलाम साहब मौके की नजाकत को समझ चुके हैं
और अडवाणी  जी अब संगमा  की और झुके हैं
बहरहाल  ये मुद्दा जारी है
इसे दिन भर दिखाना मीडिया  की लाचारी है
प्रणव खुश हैं , ममता गयी है रूठ
देखें किस करवट बैठता  है  ऊँट
 

1 टिप्पणी:

  1. और देखो ... ऐसा व्यक्ति मिल भी गया कांग्रेस कों ... बाकी सब देखे रह गए ...

    जवाब देंहटाएं