खुद को तकता आईने में
और खुश होता मन ही मन में
मैं तो मैं हूँ
मैं ही मैं हूँ
मैं मैं में उलझा रहता मैं
बस मैं की सुनता रहता मैं
लेकिन जब मैं बाहर निकला
मैं से मैं भी बाहर निकला
दुनिया देखी जब घूम घूम
पाई बस उसकी धूम धूम
अब लगता हैं मैं तो क्या हूँ
खुद को छोटा सा लगता हूँ
मैं क्या मेरा अस्तित्व है क्या
मेरा अपना महत्व ही क्या
ईश्वर की इस उंचाई पर
नीचे तक की गहराई पर
खुद को खो कर उसको पाया
मन शुद्ध हुआ जब रो पाया
और खुश होता मन ही मन में
मैं तो मैं हूँ
मैं ही मैं हूँ
मैं मैं में उलझा रहता मैं
बस मैं की सुनता रहता मैं
लेकिन जब मैं बाहर निकला
मैं से मैं भी बाहर निकला
दुनिया देखी जब घूम घूम
पाई बस उसकी धूम धूम
अब लगता हैं मैं तो क्या हूँ
खुद को छोटा सा लगता हूँ
मैं क्या मेरा अस्तित्व है क्या
मेरा अपना महत्व ही क्या
ईश्वर की इस उंचाई पर
नीचे तक की गहराई पर
खुद को खो कर उसको पाया
मन शुद्ध हुआ जब रो पाया
ग़ज़ब की कविता ... कोई बार सोचता हूँ इतना अच्छा कैसे लिखा जाता है
जवाब देंहटाएंसंजय भाई ! आप जैसे अच्छे पाठक जब इतना बढ़ावा देते हैं , तभी कुछ लिखते रहने की इच्छा भी रहती है . मैं हमेशा मन में उठी कोई न कोई भावना को ही शब्द देता हूँ . आपका आभारी हूँ !
जवाब देंहटाएंitanaa achchha tabhi likhaa jata hai jab itanaa achchha padhaa jata hai ha ha ha
जवाब देंहटाएं