खुद पे ही खुद का कर्ज हूँ मैं
खुद हूँ दवा खुद मर्ज हूँ मैं
जी रहा हूँ मैं बस अपने वास्ते
हूँ कितना स्वार्थी खुदगर्ज हूँ मैं
सोचता हूँ मैं मेरे परिवार तक
बस इतने दायरे में अपना फर्ज हूँ मैं
जिन्दा रह सकूँ बस इतना सोच कर
सांस लेने की महज इक गर्ज हूँ मैं
जिंदगी का साज यूँ ही बज रहा
सुर में बेसुर में जो तर्ज हूँ मैं
उसकी फेहरिस्त से भला बचा है कौन
थोडा आगे या पीछे - पर दर्ज हूँ मैं
जिंदगी का साज यूँ ही बज रहा
जवाब देंहटाएंसुर में बेसुर में जो तर्ज हूँ मैं
sir kya kahne hain aapke...:)
bahut umda....!!
सुंदर शब्दों के साथ.... बहुत सुंदर अभिव्यक्ति....
जवाब देंहटाएंआपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति के पर्व की ढेरों शुभकामनाएँ !"
जवाब देंहटाएंbhai bahut sundar rachanaa bahut hi sunadr vishleshan hai jindgi ka ""khud par khud ka karj hun -----vaah kyaa baat hai gahari bahut gahari bat
जवाब देंहटाएंतेरी खुदगर्जी कोई समझा नहीं, मेरे मतलबीपन को तुमने जाना नहीं..
जवाब देंहटाएंहमारी हालत अब वैसे ही है जैसे साहिल को किनारा नहीं !