इस देश में बस खास है मोदी 
युग पुरुष इस विश्व का है  जो 
इस देश का विश्वास है मोदी 
नकली नेताओं को नक्कार दिया 
गाली देने वालों को धिक्कार दिया 
खुद चोर बताते मोदी जी को चोर 
चोरों को जनता ने  दुत्कार दिया 
टुकड़े टुकड़े बिखर गए भू  पर 
खुद को थोपा था जिन ने जनता पर 
गठबंधन की गाँठ पड़ी ढीली 
बड़बोले हुए धरासायी घर पर 
सीमा का मेरा  रक्षक है मोदी 
मेरे जीवन का आरक्षक मोदी 
नतमस्तक हूँ मैं उस के चरणों में 
इस देश का है संरक्षक मोदी 

 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें