मैंने यहाँ खुला रख छोड़ा है , अपने मन का दरवाजा! जो कुछ मन में होता है , सब लिख डालता हूँ शब्दों में , जो बन जाती है कविता! मुझे जानना हो तो पढ़िए मेरी कवितायेँ !
Mahendra Arya
गुरुवार, 16 जनवरी 2014
बुधवार, 1 जनवरी 2014
नये साल की परिभाषा
नया सूरज , नयी किरणे
नयी खुशबू , नयी कलियाँ
नया दिन है , नयी आशा
नये सब कुछ की अभिलाषा
नया जीवन , नया मौसम
नए सुर है , नयी सरगम
नए नगमे , नयी नज्मे
उमंगें हैं नयी जिन में
नयी उम्मीद हैं कल की
नयी इच्छाएं पल पल की
नए कुछ स्वप्न भी होंगे
जड़े कुछ रत्न भी होंगे
उदासी दूर भागेगी
निराशा पास ना होगी
ग़मों की रात खोएगी
कोई आँखें न रोयेगी
बीस तेरह को भूलेंगे
बुरा वो साल भूलेंगे
बीस चौदह जो आया है
नया इक जन्म लाया है
नयी खुशबू , नयी कलियाँ
नया दिन है , नयी आशा
नये सब कुछ की अभिलाषा
नया जीवन , नया मौसम
नए सुर है , नयी सरगम
नए नगमे , नयी नज्मे
उमंगें हैं नयी जिन में
नयी उम्मीद हैं कल की
नयी इच्छाएं पल पल की
नए कुछ स्वप्न भी होंगे
जड़े कुछ रत्न भी होंगे
उदासी दूर भागेगी
निराशा पास ना होगी
ग़मों की रात खोएगी
कोई आँखें न रोयेगी
बीस तेरह को भूलेंगे
बुरा वो साल भूलेंगे
बीस चौदह जो आया है
नया इक जन्म लाया है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)