एक और गणतंत्र दिवस
ऐसे देश का
जहाँ गणना है प्रचुर
लेकिन गण है नगण्य
कई अंग्रेजीदां
इसे कहते हैं गनतंत्र भी
क्योंकि यहाँ चलती है
बंदूके कभी पुलिस की जनता पर
कभी नक्सलवादियों की पुलिस पर
और इस महान गणतंत्र की संसद
बैठ कर बहस करती है
किस किस का भ्रष्टाचार रोकना चाहिए
और किस किस का नहीं
कोई कहता है प्रधानमंत्री को बाहर रखो
कोई कहता है की संसद सदस्य दूध के धुले हैं
कोई कहता है की सरकारी नौकर कहाँ भ्रष्टाचार करता है
सरकार का यह मानना है कि
भ्रष्टाचार करती है सामाजिक संस्थाएं
जो समाज सेवा के लिए चंदा इकठ्ठा करती है
भ्रष्टाचार करते हैं उद्योगपति
जो बड़े बड़े कारखाने लगाते हैं
भ्रष्टाचारी हैं किरण बेदी और अरविन्द केजरीवाल जैसे लोग
जो सोये हुए देश को जगाने कि कोशिश करते हैं
और सरकार का सोचना है कि
भ्रष्टाचार करते हैं अन्ना जैसे नेता
जो चुनाव में सरकारी दल का विरोध करते हैं
ऐसे में कहाँ है गणतंत्र
नगण्य गण का नगण्य तंत्र
और इस महान दिन के उपलक्ष्य में
देश के नाम सन्देश देती हैं राष्ट्रपति महोदया
कि अगर फल ख़राब है तो फल को तोड़ कर हटाओ
पेड़ क्यों काटते हो
लेकिन अगर पेड़ में बीमारी फैली हो तो क्या करें ?
बहरहाल छबीस जनवरी है
टेलीविजन पर परेड देखिये
ज्यादा खुजली हो तो कहीं झंडोतोलन में हो आइये
बाकी सारा दिन पड़ा है
पिक्चर विक्चर देखिये
मजा कीजिये !
गणतंत्र दिवस की बधाई !
samsamayik kavta... bahut badhiya...
जवाब देंहटाएंकविता उच्च कोटि की है
जवाब देंहटाएंबसंत पंचमी की शुभकामनाएं....