नया साल  खुशहाली लाये 
नल से  पानी कभी न जाए  
बस की लाइन भी छोटी हो 
पेंडिंग फ़ाइल न मोटी हो 
बॉस प्यार से ही बतियाएँ 
और जरा तनख्वाह बढ़ाएं 
और शाम को घर जब आयें 
घर में पंखा चलता पाएं 
गर्मी में बिजली न जाए 
बिजली का बिल पर घट  जाए 
राजनीति में भी तबदीली 
'आप ' ने जैसे छीनी  दिल्ली 
वैसे ही सत्ता की  गोदी 
में आ जाएँ पी एम मोदी 
बलात्कार का नाम न होवे 
भ्रष्टाचार से काम न होवे 
नए साल में जो हो भैया 
कांग्रेस का नाम न होवे 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें