Mahendra Arya

Mahendra Arya
The Poet

शुक्रवार, 24 सितंबर 2010

मेरी सबसे उम्दा ग़जल

मेरी कविताओं की डायरी में
एक पन्ना खाली है
उस पन्ने पर लिखी है
मेरे जीवन की सबसे उम्दा ग़जल
जिसे तुम नहीं पढ़ पाओगे
क्योंकि वो लिखी नहीं गयी
रोशनाई से
क्योंकि वो लिखी नहीं गयी
हर्फों में
क्योंकि वो लिखी नहीं गयी
हिंदी या उर्दू में
वो लिखी गयी थी
दर्द की कलम से
वो लिखी गयी थी
आंसुओं की सियाही से
वो लिखी गयी थी
रात के अँधेरे से
लेकिन तुम्हे वो दिखाई नहीं देगी
क्योंकि उस ग़जल के हर्फ़
पढ़े नहीं
महसूस किये जाते हैं ;
मेरी सबसे उम्दा ग़जल
सिर्फ मेरे लिए है दोस्त
जिसे मैं अक्सर पढता हूँ

6 टिप्‍पणियां:

  1. महेंद्र जी कमाल है आपकी लेखनी का , गहरी इतनी की अंतस तक पंहुच जाती है आज आपकी कविता पढ़ कर आखें भर आई , आज तक की मेरे द्वारा पढ़ी गयी सबसे उम्दा कविता है इसे मैं अपनी डायरी में अभी नोट कर लेती हूँ
    अब तो पक्का यकीं हो गया की आप मेरे भाई ही है मैंने भी इक बार अपने मित्रों के बीच कहा था की मैं जो किताब लिखुगी वो आसुओं से लिखी जाएगी और उसे कोई नहीं पढ़ पायेगा सिवाय उन लोगों के जो आसुओं की भाषा समझते हैं और सारी दुनिया को वो किताब कोरी नजर आएगी लेकिन पढ़ने वाले पढ़ लेगें ----------खैर
    आपकी कविता इतनी गहरी है की उस पर टिपण्णी शब्दों से नहीं की जा सकती सिर्फ आसुओं से ही की जा सकती है शब्द सीमित है वो भावों को ज्यों का त्यों व्यक्त नहीं कर सकते इक गजल भेज रही हूँ सुनियेगा
    मैं भूल जाऊं तुझे अब यही मुनासिब है
    मगर भुलाना भी चाहूँ तो किस तरह भूलूं
    की तुम तो फिर भी हकीकत हो कोई खाब नहीं
    यहाँ तो दिल का आलम है की क्या कहूँ ???
    की ये भुला ना सका वो सिलसिला जो
    था ही नहीं
    वो इक ख्याल जो आवाज तक गया ही नहीं
    वो इक बात जो मैं कह नहीं सका तुमसे
    वो इक लगाव जो हममे कभी रहा ही नहीं
    मुझे है याद वो सब जो कभी हुआ ही नहीं
    अगर ये हाल है दिल का तो कोई समझाए
    तुझे किस तरह भूलूं ??


    आपने ये जान लिया की ये कविता मुझे पसंद आयेगी इस बात का शुक्रिया , इतनी पसंद आई की इक भी शब्द नहीं मेरे पास की मैं कमेन्ट कर सकूँ -ममता

    जवाब देंहटाएं
  2. महेंद्र जी कमाल है आपकी लेखनी का , गहरी इतनी की अंतस तक पंहुच जाती है आज आपकी कविता पढ़ कर आखें भर आई , आज तक की मेरे द्वारा पढ़ी गयी सबसे उम्दा कविता है इसे मैं अपनी डायरी में अभी नोट कर लेती हूँ
    अब तो पक्का यकीं हो गया की आप मेरे भाई ही है मैंने भी इक बार अपने मित्रों के बीच कहा था की मैं जो किताब लिखुगी वो आसुओं से लिखी जाएगी और उसे कोई नहीं पढ़ पायेगा सिवाय उन लोगों के जो आसुओं की भाषा समझते हैं और सारी दुनिया को वो किताब कोरी नजर आएगी लेकिन पढ़ने वाले पढ़ लेगें ----------खैर
    आपकी कविता इतनी गहरी है की उस पर टिपण्णी शब्दों से नहीं की जा सकती सिर्फ आसुओं से ही की जा सकती है शब्द सीमित है वो भावों को ज्यों का त्यों व्यक्त नहीं कर सकते इक गजल भेज रही हूँ सुनियेगा
    मैं भूल जाऊं तुझे अब यही मुनासिब है
    मगर भुलाना भी चाहूँ तो किस तरह भूलूं
    की तुम तो फिर भी हकीकत हो कोई खाब नहीं
    यहाँ तो दिल का आलम है की क्या कहूँ ???
    की ये भुला ना सका वो सिलसिला जो
    था ही नहीं
    वो इक ख्याल जो आवाज तक गया ही नहीं
    वो इक बात जो मैं कह नहीं सका तुमसे
    वो इक लगाव जो हममे कभी रहा ही नहीं
    मुझे है याद वो सब जो कभी हुआ ही नहीं
    अगर ये हाल है दिल का तो कोई समझाए
    तुझे किस तरह भूलूं ??


    आपने ये जान लिया की ये कविता मुझे पसंद आयेगी इस बात का शुक्रिया , इतनी पसंद आई की इक भी शब्द नहीं मेरे पास की मैं कमेन्ट कर सकूँ -ममता

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रिय महेंद्र!

    तुम्हारी यह कविता मिझे वो ग़ज़ल याद दिलाती है -

    दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है ......

    दुनिया भर की यादें हमसे मिलने आतीं हैं
    शाम पड़े इस सूने घर में मेला लगता है

    किसको कैसर पत्थर मारूं कौन पराया है
    शीश महल में इक-इक चेहरा अपना लगता है

    हम भी पागल हो जायेंगे ऐसा लगता है.

    Shashi

    जवाब देंहटाएं
  4. हाँ शशि ,
    उदासी भी जिंदगी का एक रूप है , जिसे कविता अपने शब्दों में ऐसे उतार सकती है जैसे कोई चित्र .
    महेंद्र

    जवाब देंहटाएं
  5. ममता ! मेरी रचनाओं और मेरे ब्लॉग को चार चाँद लग जाते हैं जब इतनी उत्कृष्ट प्रतिक्रियाएं मिलती हैं . बहुत धन्यवाद पधारने का , पढने का और पढ़े हुए में आत्मसात हो जाने का .

    जवाब देंहटाएं